प्रधान व कोटेदार के बीच खींचतान में फंसा गरीबों का निवाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ का कोटा बीते दिनों अनियमितताओं के चलते निरस्त हो जाने के बाद कोटा पड़ोसी ग्राम कोटेदार को दे दिया गया। लेकिन कोटा वितरण के समय धन्सुआ के प्रधान द्वारा आपत्ति होने पर कोटा वितरण नहीं हो पा रहा है।

अपर जिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने 14 जनवरी 2013 को धन्सुआ के कोटेदार शिवकुमार का कोटा अनुबंध पत्र वितरण में गंभीर अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया था। जिसके बाद यह कोटा पड़ोसी गांव बिजाधरपुर के कोटेदार बृजेश कुमार दुबे को दे दिया गया था। वितरण के लिए एडीएम ने शासकीय भवन या पंचायत घर निर्धारित किया। जहां पर धन्सुआ गांव का कोटा बिजाधरपुर के कोटेदार बृजेश कुमार बांटेंगे। लेकिन बड़ी बात यह है कि धन्सुआ में कोई पंचायत घर नहीं है। वहीं कोटेदार बृजेश का आरोप है कि अन्य सरकारी भवन के नाम पर सिर्फ प्राइमरी स्कूल है। लेकिन प्रधान बगैर सरकारी भवन मुहैया कराये राशन बांटने की बात कह रहे हैं। जिस पर बृजेश कुमार ने आपत्ति की और कहा कि 25 जनवरी को बंटने वाले राशन को यदि प्राइवेट भवन में रखा जाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी। इस बात के लिए एडीएम ने एक लेखपाल धीरेन्द्र को जांच कर आख्या पेश करने के आदेश दिये थे। लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी लेखपाल ने अधिकारियों को अवगत नहीं कराया है। जिससे आने वाले राशन वितरण के दिन राशन बंटने को लेकर विवाद हो सकता है।