दहेज उत्पीड़न में शिक्षक सहित चार पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बीते 14 जनवरी की शाम कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खटा निवासी प्राथमिक वि़द्यालय के शिक्षक संजीव यादव पुत्र रामप्रकाश यादव की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतिका के शिक्षक पति सहित चार परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

पड़ोसी जनपद कन्नौज के तिर्वा घासीपुरवा निवासी मृतिका अर्चना यादव के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 20 जून 2007 को अध्यापक संजीव यादव निवासी ग्राम खटा के साथ की थी। अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। लेकिन पुत्री का पति संजीव यादव अल्टो कार की मांग के चलते परिजनों के साथ उसे प्रताड़ित करने लगा। जिसकी जानकारी अर्चना ने मायके आकर दी थी। जिस पर अर्चना के पिता बलबीर सिंह ने अपने पुत्र संजीव व भाई सर्वेश को अर्चना की ससुराल भेजा था। मायके पक्ष से पहुंचे अर्चना के भाई व चाचा के समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने। अर्चना को लगातार प्रताड़ित करते रहे। बलबीर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को उसे फोन द्वारा अर्चना के फांसी लगा लेने की जानकारी मिली। जब वह अर्चना की ससुराल पहुंचे तो उसकी पुत्री फांसी पर झूल रही थी।

घटना के दो दिन बाद मृतक अर्चना के पिता कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचे व अर्चना के पति संजीव कुमार यादव, ससुर रामप्रकाश यादव, सास व ननद अंजू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है। विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय धूरीहार में संजीव सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। उसकी पत्नी अर्चना यादव विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर चुकी थी व उसकी तीन साल की एक मासूम बच्ची भी है।