सैन्य जीवन बलिदान और देशभक्ति का प्रतीक: ब्रिगेडियर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिखलाई इन्फेंट्री रेजीमेंटल सेन्टर के चटर्जी परेड ग्राउंड में आयोजित ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिखलाई के 61 जवानों ने तिरंगे की कसम खाकर देश सेवा में प्राणों तक का मोह न करने के व्रत के साथ ही भारतीय सेना में शामिल कर लिये गये। सेन्टर कमांडेंट ब्रिगेडियर आंनद सिंह रावत सेना मेडल ने सैन्य वेश भूषा से सुसज्जित 61 जवानों की परेड की सलामी ली व निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सैन्य जीवन बलिदान और देशभक्ति का प्रतीक है।

आर्मी की वर्दी व उसके जज्बे को देखकर युवाओं व छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जवानों को इस बात का गौरव होना चाहिए कि वह उस सर्वोच्च सिखलाई रेजीमेंट के जाबाज सिपाही हैं। जिसे दो दो थल सेनाध्यक्ष प्राप्त होने का गौरव प्राप्त है।

रंगरूटों के परेड का निरीक्षण करने के बाद जवानों को एडजूटेन्ट मेजर बीके झा और ट्रेनिंग सेल के सूबेदार मेजर जोगराज सिंह ने रंगरूटों को देश सेवा की शपथ दिलायी। इस दौरान ब्रिगेडियर अनिल सिंह रावत ने जवान सुरजीत सिंह को बेस्ट इन ड्रिल, सुखविंदर सिंह बेस्ट इन पीटी, दलबिंदर सिंह बेस्ट इन फायरिंग, मंगल सिंह बेस्ट इन ड्रिल, गुरप्रीत सिंह वेस्ट इन पीटी, जसविंदर सिंह को बेस्ट इन फायरिंग के मेडल प्रदान किये गये।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के एन सी सी छात्र छात्रायें व जवानों के परिजन मौजूद रहे।