भट्ठों पर काम करने वाले बच्चों की स्कूलों में नामांकन सूची तलब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को शतप्रतिशत शिक्षित करने में शासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इसी को लेकर शासन स्तर से शिक्षकों को निर्देश दिये गये थे कि वह अपने क्षेत्र में स्थित भट्ठा मजदूरों के बच्चों का स्कूलों में नामांकन कर उन्हें सर्व शिक्षा अभियान की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करेंगे। जिसके सम्बंध में बीएसए ने शिक्षकों से ऐसे छात्रों की सूची तलब की है।

जनपद में भट्ठा मजदूरों व मैला ढोने वालों के बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान से जोड़कर उनका नामांकन करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ऐसे बच्चों का नामांकन नहीं किया गया। यदि कुछ बच्चों का इन स्कूलों में नामांकन किया भी गया तो भट्ठा मजदूरों के बच्चों को स्कूल तक लाने में कामयाब नहीं हो सके। इसी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने भट्ठा मजदूरों के बच्चों के अब तक किये गये नामांकन की सूची सम्बंधित शिक्षकों से तलब की है।