बीपीएल कार्डों पर इस माह 5 लीटर कैरोसिन

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जिला पूर्ती अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि शासन से अतिरिक्त आवंटन मिलने से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस माह 5 लीटर केरोसिन वितरित किया जायेगा। एपीएल कार्डो पर 6.60 रुपये किलो के साथ ही 8.95 रुपये किलो वाला गेहूं व 12.35 रुपये किलो की दर पर चावल मिलेगा।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि मई माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण रोस्टर जिलाधिकारी के आदेश पर जारी कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। बीपीएल व अंत्योदय को इस माह भी बढ़ा हुआ खाद्यान्न मिलाकर पौने 48 किलो गेहूं-चावल मिलेगा। चतुर्वेदी ने बताया कि जो कोटेदार गरीबों को अतिरिक्त खाद्यान्न नहीं देगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एपीएल को 6.60 रुपये वाला पांच किलो गेहूं 7-9 तारीख तक तथा 8.95 गेहूं व 12.35 रुपये वाला चावल 5-10 किलो तक 10 व 11 मई को वितरित होगा।