फर्रुखाबाद: जनपद के स्कूलों में मिड डे मील बनवाने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाये है लेकिन भ्रष्टाचार के मकड़जाल में फंसी योजना का लाभ गरीब बच्चों को अभी भी नहीं मिल पा रहा है। जनपद के अधिकांश स्कूलों में अब तक किचिन तक नहीं बनवाये गये हैं। मिड डे मील की हकीकत जानने के लिए मिड डे मील समन्वयक अतुल प्रताप सिंह जब 5 जनवरी को निकले तो उन्हें स्कूलों में भारी खामियां देखने को मिलीं।
राजेपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट में निरीक्षण के दौरान पाया कि भवन प्रभारी द्वारा किचिन सेड का निर्माण बाउंड्री बाल के ऊपर करवा दिया गया। जिसके सम्बंध में जेई आर डी राम से तीन दिन के अंदर आख्या तलब की गयी। वहीं ग्राम आतर में भी अनियमितता पाये जाने पर रिकवरी के आदेश दिये गये। शमसाबाद प्राइमरी विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा के निरीक्षण में अनियमिततायें पाये जाने पर सम्बंधित शिक्षक से 59000 रुपये की रिकवरी के आदेश दिये गये।