किराये के बहाने लाकर बुलेरो उड़ायी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन शास्त्री नगर निवासी चन्द्रप्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 सूर्यप्रकाश की बुलेरो फर्रुखाबाद किराये पर लेकर आये एक युवक ने ड्राइवर को चकमा देकर उड़ा दी। पुलिस ने बुलेरो चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम धीरपुर निवासी अमित यादव कानपुर के झकरकटी स्थित गिरजा पैलेस में रुका था। जहां उसने फर्रुखाबाद आने के लिए चन्द्रप्रकाश की बुलेरो संख्या यूपी 71के 8521 किराये पर फतेहगढ़ आने के लिए तय की। जिसको लेकर उन्नाव के शुक्लागंज निवासी चालक आकाश वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा बुलेरो को लेकर अमित यादव के साथ फर्रुखाबाद आया। जहां वह नेहरू रोड स्थित विन्यासा होटल में रुके। पार्किंग की जगह न होने पर बुलेरो गाड़ी लाल दरबाजे से खड़ी करा दी गयी। प्रातः तकरीबन आठ बजे चालक आकाश वर्मा नित्य क्रिया करने के लिए चला गया। उसी दौरान अमित यादव गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। आकाश वर्मा जब होटल के कमरे में पहुंचा तो वहां पर अमित यादव मौजूद नहीं था। खोजवीन करने पर पता चला कि बुलेरो लेकर अमित यादव रफूचक्कर हो गया। मामले की सूचना चालक ने बुलेरो मालिक को दी। वहीं आरोपी के खिलाफ चालक आकाश वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी अमित वर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूमसिंह यादव ने बताया कि चोरी गयी बुलेरो के विषय में जांच की जा रही है।