फर्रुखाबाद: समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा चलाये जा रहे संगठन इण्डिया अगेंस्ट करप्शन से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले केजरीवाल की “आप” पार्टी में सदस्यता ले चुके आईएसी के 30 सदस्यों ने अपनी सदस्यता वापस ले ली। जिसमें लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार के नाम भी शामिल हैं। आईएसी ने लक्ष्मण व पुरवार को प्रांत व राष्ट्रीय स्तर के पद देने की लालीपाल दी है।
बीते दिनों गठित हुई आम आदमी पार्टी की तरफ आईएसी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार का झुकाव कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा था। उनके इस झुकाव पर जेएनआई ने एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार के आप में जाने की बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर के असर पर आखिर सर्वोदय मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार व मंत्री लक्ष्मण सिंह बैकफुट पर आ गये। रविवार को बुलायी गयी एक बैठक में घोषणा की गयी कि आईएसी के 30 सदस्यों ने आम आदमी पार्टी से अपनी सदस्यता वापस ले ली। 30 लोगों के एक साथ सदस्यता वापस लेने से आम आदमी पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा। आप से सदस्यता वापस लेने के बाद आईएसी कार्यकर्ताओ ने शहर क्षेत्र के मदारबाड़ी स्थित गांधी आश्रम पर बैठक की। जहां पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुरेश त्रिवेदी व प्रांतीय पर्यवेक्षक अभिषेक ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आप से लक्ष्मण सिंह व गोपालबाबू पुरवार ने अपनी सदस्यता वापस ले ली है। वहीं एडवोकेट लक्ष्मण सिंह का नाम आईएसी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भेजा गया है तो वहीं गोपालबाबू पुरवार को प्रांत स्तर पर किसी पद पर सुशोभित किया जायेगा।
आम आदमी पार्टी से सदस्यता वापस लेने वालों में यदुनंदन गोस्वामी, मेहराज हुसैन, जगदीश प्रसाद वर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, बृजेशाकुमारी राजपूत, श्रीपाल वर्मा, मुन्नालाल राजपूत, चंदन मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, विद्यानंद आर्य, चन्द्रपाल वर्मा, रामौतार शाक्य, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, शिवशरण राजपूत, हरिशरण राजपूत, मोनू राजपूत, नरेन्द्र कनौजिया, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, विक्रांत सिन्हां, रंजना शाक्य, मोहम्मद सलीम आदि लोगों ने आप से सदस्यता वापस ले ली।
एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि 14 जनवरी के आस पास पुन: आईएसी की बैठक की जायेगी जिसमें कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगीं। उन्होंने कहा कि सदस्यता लेने वालों को पार्टी के कुछ नियमों का भी पालन करना होगा। हर एक कार्यकर्ता को उसके पद के हिसाब से फोटो पहचानपत्र दिया जायेगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओ की फोटो भेज दी गयी है।