बड़ा पद न मिलने से ‘‘आप’’ से लक्ष्मण सिंह ने ली सदस्यता वापस: अतुल शर्मा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी व इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं में अब जबाबी जंग शुरू हो गयी। लक्ष्मण सिंह व पुरवार सहित 30 लोगों की आम आदमी पार्टी से सदस्यता वापस लेने के बाद अतुल शर्मा द्वारा जारी वयान में कहा कि लक्ष्मण सिंह आप में बड़ा पद लेना चाह रहे थे। जब पद उन्हें नहीं मिला तो वह पुनः आईएसी में चले गये।

फर्रुखाबाद स्टेट बैंक के निकट स्थित डा0 ओपी गुप्ता सभागार में बुलायी गयी आम आदमी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता जनपद प्रमुख अतुल शर्मा ने की। बैठक में बार्ड कमेटी का गठन व जिले में संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी। जिसमें कहा गया कि बार्ड कमेटी 10 सदस्यों की होगी। जिसमें एक संयोजक व एक सह संयोजक पद महिलाओं के लिए सुरक्षित होगा। बैठक में पार्टी के संविधान व आदर्शों की चर्चा भी हुई। जिसमें कहा गया कि आम आदमी पार्टी की बेबसाइट पर घोषित जिलों की कार्यकारिणी के नाम सार्वजनिक किये गये हैं।

बैठक में जानकारी देते हुए अतुल शर्मा ने कहा कि आन लाइन हो चुके आप पार्टी के सदस्यों को किसी भी भ्रष्टाचार, अपराध व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में कोई व्यक्ति लिप्त होने की सूचना ईमेल या दूरभाष से देगा तो सम्बंधित कार्यकर्ता या सदस्य पर पार्टी स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

लक्ष्मण सिंह सहित 30 सदस्यों द्वारा आप पार्टी से नाम वापस ले लेने की बात पूछने पर अतुल शर्मा ने कहा कि लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आम आदमी पार्टी में एक बड़े पद की तलाश में थे। जो उन्हें मिलता नहीं दिखा तो उन्होंने सदस्यता वापस ले ली और आईएसी में 30 लोगों को चलेकर चले गये। उन्होंने कहा कि अन्य 29 सदस्यों को भी पार्टी में स्थान नहीं मिला तो उन्होंने सदस्यता वापस ले ली। उन्होंने सपष्ट किया कि उन तीस लोगों के सदस्यता वापस लेने से आम आदमी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी अपना बिस्तान तेजी से कर रही है।

इस दौरान खुशीराम यादव, आरती सक्सेना, राम जी मिश्रा, शहवाज अली, सुनीता द्विवेदी, रंजना दुबे, गोविंद दीक्षित, ओमप्रकाश सिंह, दिलीप तिवारी, संतराम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।