ठंड से सिपाही व कैदी की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार शाम हुई अचानक ठंड में बढ़ोत्तरी के चलते परा लुढ़क गया। शीतलहर व गलन शुरू हो गयी। जिसके चलते मोहम्मदाबाद थाने के सिपाही सहित केन्द्रीय कारागार के एक कैदी की मौत हो गयी।

थाना मोहम्मदाबाद में बीते दो वर्षों से तैनात सिपाही सीपी नम्बर 219 सुरेशचन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी विधौली थाना सिकंदरा कानपुर देहात का निवासी था। जो अपने पुत्र शिवप्रकाश के साथ मोहम्मदाबाद में रह रहा था। अन्य परिजन मूल निवास पर रह रहे थे। बीती रात तकरीबन 10 बजे सुरेशचन्द्र ड्यूटी करके घर आया और खाना इत्यादि खाकर सो गया। तभी प्रातः उसकी तबियत बिगड़ी तो 108 एम्बुलेंस से मोहम्मदाबाद थाने के एस आई डम्बर सिंह यादव सुरेशचन्द्र को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गयी। फिलहाल चिकित्सकों ने मौत की बजह अत्याधिक सर्दी लगना ही बताया है। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे और मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र शिवप्रकाश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मृतक सिपाही का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। जिसके बाद गार्ड आफ आनर देने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।

वहीं केन्द्रीय कारागार में सजा काट रहे 73 वर्षीय वृद्व कैदी अमोल सिंह पुत्र गिरवर सिंह को केन्द्रीय कारागार के बंदी रक्षक ओमप्रकाश व विनोद कुमार ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।