आलू भाव में 10 रुपये की सुर्खी, 451 खुली सातनपुर मण्डी

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  कड़ाके की सर्दी में सातनपुर मण्डी में आलू की आवक कम होने से आलू भाव में सुर्खी आती नजर आ रही है। आलू व्यापारियों की सधी हुई खरीदारी से भाव कुछ ज्यादा तो नहीं उछल सका लेकिन शनिवार को मण्डी 10 रुपये की सुर्खी के साथ 451 रुपये प्रति कुन्टल के हिसाब से खुला तो किसानो को उनके आलू की विक्री 500 रुपये से ऊपर होने की संभावना दिखी।

लेकिन मण्डी में व्यापारियों द्वारा भाव को स्थिर बनाये रखने के लिए खरीददारी थोड़ी सधे हुए हाथों से की जिससे आलू भाव में ज्यादा सुर्खी नजर नहीं आ सकी। किसानो को अपना आलू 451 से लेकर 501 तक में बेचना पड़ गया। वहीं बाहरी मण्डी में अधिकांशत: पसंद किये जाने वाले लाल गुलाल आलू के भाव में भी सफेद आलू के औसत में ही सुर्खी हो सकी। जहां बीते दिनों लाल गुलाल आलू का भाव 610 रुपये प्रति कुन्टल रहा वहीं शनिवार को 11 रुपये की सुर्खी के साथ 621 रुपये प्रति कुन्टल बिका। वहीं किसानों का मानना है कि अभी आलू में पक्की सीजन के बराबर पैदावार नहीं हो पा रही है। जिससे 500 रुपये प्रति कुन्टल तक के भाव आने में उन्हें कोई ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा है। यदि आलू 500 रुपये से कुछ और उछल जाये तो शायद उनके आंसू पुछ जायें। पछेती आलू में झुलसा रोग लगने से आलू के भाव में भविष्य में उछाल आने की संभावना से भी आलू किसानों ने अब खुदाई कम कर दी है। वहीं कड़ाके की सर्दी में भी किसान आलू की खुदाई नहीं कर पा रहा है।