फर्रुखाबाद महोत्सव की अनोखी प्रतियोगिता में रिक्शा चालक दौड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद प्रशासन द्वारा अभी तक भले ही लम्बी दौड़, बालीवाल, क्रिकेट, बैडमिन्टन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाता रहा हो लेकिन फर्रुखाबाद महोत्सव आयोजकों की तरफ से एक अनोखी परम्परा शुरू की गयी है। जिसमें रिक्शा चालकों की दौड़ करवायी गयी। प्रतियोगिता में रिक्शा चालकों में बड़ी ही उत्सुकता दिखी।

रिक्शा चालक ढोल तांशों के साथ ब्रह्मदत्त स्टेडियम में पहुंचे। जहां पर एडीएम कमलेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर 14 रिक्शा चालकों की रेस को रवाना किया। रिक्शा चालकों की दौड़ में प्रथम छः स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम आने वाले को 300, द्वितीय 200, तृतीय 100 एवं अन्य तीन विजेताओं को 50- 50 रुपये से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। जिला बालीवाल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका महेशचन्द्र शर्मा एवं हनीफ सिद्दीकी ने निभाई।