फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके द्वारा किये गये वादों के अनुसार हमारी बेटी उसका कल योजना के अन्तर्गत जनपद की कुल 686 अल्पसंख्यक छात्राओं का चयन किया गया था। जिसमें 100 छात्राओं को पहले दिन ही चेकें वितरित कर दी गयीं थीं। बाकी छात्राओं को जिलाधिकारी ने किसान महोत्सव में चेकें बांटीं।
इस दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि छात्रायें इस धन को आगे की पढ़ाई में खर्च करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। दो दिवसीय चेक वितरण कार्यक्रम में 586 लाभार्थी 10वीं पास गरीब छात्राओं को चेकें वितरित की जानी थीं। किसान महोत्सव में रखे गये चेक वितरण समारोह में छात्राओं को विधिवत लंच पैकिट दिये जाने की व्यवस्था रखी गयी। 30- 30 हजार की चेकें पाकर अल्पसंख्यक गरीब छात्रायें बेहद खुश दिखीं।