फर्जी नम्बर से चल रहा ट्रक पकड़ा, परिचालक गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित यूपी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास खड़े एक ट्रक के नम्बर को देखकर अचानक ट्रांसपोर्टरों ने फर्जी होने के शक पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार किये गये परिचालक के पास फर्जी कागजात मिले हैं।

सोमवार शाम ठंडी सड़क स्थित यूपी दिल्ली ट्रांसपोर्ट पर ट्रक संख्या यूपी 52एफ/7466 आकर खड़ा हुआ। जिसका नम्बर देख मौके पर बैठे कुछ लोगों को शक हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मौके से ट्रक का चालक ओमप्रकाश निवासी खनासी देवरिया भागने में सफल रहा। पकड़े गये परिचालक जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी नौतना महाराजगंज ने बताया कि वह बहराइच से बरौन बिहार के लिए ट्रक ले जा रहा था। खाली हो जाने की बजह से ट्रांसपोर्ट पर आ गया। पुलिस द्वारा ट्रक के नम्बर की जांच पड़ताल करने पर वह नवम्बर एक मिनी बस का निकला। जो देवरिया के राघव नगर निवासी रम्भादेवी पुत्री धन्मेजय सिंह के नाम से है। जिसका इसी वर्ष रजिस्ट्रेशन कराया गया था। पड़े गये परिचालक जितेन्द्र के पास से पुलिस ने दो ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किये। जिस पर फोटो जितेन्द्र का ही लगा है लेकिन नाम अलग अलग हैं। एक में वैधनाथ पुत्र पारस और दूसरा जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश के नाम का है। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी विग्गन सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की।

इस सम्बंध में आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़े गये परिचालक जितेन्द्र से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस को यह भी शक है कि यह फर्जी गाड़ी लेकर घूम रहा था तो इसने अन्य कई जगह सामान को लोड करके बेचा होगा। फिलहाल ट्रक के मालिक से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद पकड़े गये आरोपी को जेल भेजा जायेगा।

राजस्थान का ट्रक लावारिस छोड़ ड्राइवर रफूचक्कर

कायमगंज : राजस्थान प्रांत से लाये गये ट्रक को ड्राइवर लावारिस छोड़कर फरार हो गया। सडक के किनारे एक लावारिस खडे ट्रक की सूचना मिलने पर कोतवाली कायमगंज की पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। कब्जे में लिये गये खाली ट्रक का इंजन सीज था। पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक में मिले कागजों से पता चला कि ट्रक राजस्थान प्रान्त के अलबर की तहसील मंडोला का है।
रविवार को पुलिस ने कब्जे में लिये गये ट्रक संख्या आरजे 02 जी 7765 से प्राप्त पत्राजात से पुलिस को पता चला कि यह लावारिस खड़ा ट्रक राजस्थान प्रान्त के अलबर के मंडोला तहसील निवासी बलबन्त सिंह पुत्र मोहनलाल का है। मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर जब बलबन्त के भाई रोशनलाल ने कायमगंज कोतवाली आकर बताया कि ट्रक पर माल लादकर तथा रास्ता के खर्चे के लिए 15 हजार रूपये हमसे नकद लेकर ड्राइवर ट्रक लेकर आया था। अब न तो ड्राइवर का पता है और न ही माल का। ट्रक को पुलिस कोतवाली ले आयी है और अपनी अभिरक्षा में कोतवाली के पास खड़ा कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।