दुकान खाली कराने को लेकर किरायेदार का सामान फेंका, पुलिस पर भी पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के किराना बाजार में प्रातः उस समय अफरा तफरी मच गयी जब मकान मालिक के साथ तकरीबन एक दर्जन लोगों ने घुसकर पहले दुकानदार के साथ मारपीट की। उसका सामान बाहर फेंक दिया और दुकान पर सामान खरीद रहे एक ग्राहक के साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

किराना बाजार स्थित रनबीर सिंह का एक मकान है। जिसमें चार दुकानें हैं। दो दुकानों में मोहल्ला बजरिया सलावत खां निवासी सुरेश राठौर विसातखाने की दुकान तकरीबन 20 वर्षों से किये हैं। मकान मालिक रनवीर व दुकानदार सुरेश राठौर में दुकान के किराये को लेकर अदालत में मुकदमा भी चल रहा है। प्रातः तकरीबन साढ़े 9 बजे सुरेश राठौर का पुत्र सत्यम राठौर दुकान खोल रहा था। तभी मकान मालिक रनवीर सिंह अपने पुत्र अनिल व सर्वेन्द्र के साथ तकरीबन एक दर्जन अज्ञात लोगों को लेकर पहुंचे और दुकान पर बैठे सत्यम राठौर के साथ जमकर मारपीट कर दी और दुकान का सारा सामान बाहर फेंक दिया। उसी दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे कमालगंज क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी वकीलुद्दीन के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। वकीलुद्दीन का आरोप है कि उन लोगों ने उसके 10 हजार रुपये व नगदी लूट ली। घटना को देखकर मौके पर दुकानदार के समर्थन में काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी तो मकान मालिक रनबीर सिंह ने दुकान व अपने घर के मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया और फरार हो गये। दुकानदार की पिटायी से नाराज लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना होने के तकरीबन दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जैसे ही मकानमालिक द्वारा डाला गया ताला तुड़वाने का प्रयास किया तो मकान मालिक रनवीर की मां पुत्रियों व पत्नी ने भीड़ व पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी और दोनो तरफ से जमकर पथराव किया गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेन्द्र पाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाये लोगों से जाम खुलवाया और दुकान का ताला तुड़वाकर सामान अंदर रखवा दिया।

सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामला अदालत का है इसके बाद भी किरायेदार सुरेश राठौर ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।