अदालत परिसर में फिर पिटी खाकी

Uncategorized

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
फर्रुखाबाद: सोमबार को कचेहरी परिसर एक बार फिर खाकी के पीटने का गबाह बना| भरे कोर्ट परिसर में सिपाही को जमकर पीट दिया गया| सिपाही ने दो अधिवक्ताओ के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज करा दिया है| पुलिस घटना की जाँच में जुटी है|

पूर्व में थाना राजेपुर में तैनात रहा सिपाही हरगोबिन्द वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है| सोमबार को वह बंदी पेशी पर लाया था| सिपाही सदर हवालात के बाहर खड़ा था| उसी दौरान उसका अधिवक्ता सुभाष सोमबंशी व अरविन्द से विवाद हो गया| आरोप है की उन्होंने सिपाही को पीट जमकर पीट दिया| मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही जब राजेपुर में तैनाती था उसी दौरान अधिवक्ता सुभाष व उसके भाई को पकड़ा था| जिनका बाद में शांति भंग में चालान हो गया था| इसी खुन्नस में सिपाही की पिटाई कर दी गयी| सिपाहीने कोतवाली फतेहगढ़ में दोनों अधिवक्ताओ के खिलाफ तहरीर दी|

फतेहगढ़ कोतवाल अनूप तिवारी ने बताया की दोनों अधिवक्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|