नन्दी संकल्प सेना ने की गंगा घाटों पर स्वच्छता की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नन्दी संकल्प सेना ने गंगा तटों को स्वच्छ बनाने व स्नान घाटों पर होने वाले अधार्मिक कृत्यों, महिलाओं से नहाते समय अभद्रता, पुजारियों से मारपीट व खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

नंदी सेना ने मांग की कि स्नान घाटों पर अराजक तत्वों द्वारा आये दिन चोरियां होती हैं। जिसके लिए चार पुलिस सशस्त्र जवान तैनात किये जायें। मछली मारने वालों पर भी पाबंदी लगायी जाये। घटियाघाट स्नान घाट से सटा हुआ पी डब्लू डी विभाग की गोदाम स्थित है जिसकी गिरी हुई दीवारों को ठीक कराने के निर्देश दिये जायें। घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की जाये। गंगा तट पर बने स्नान घाटों पर सफाईकर्मी नियुक्त कर नियमित सफाई करायी जाये व कूड़ादान रखे जायें। गंगा में गिरने वाले नाले नालियों को रोका जाये व गंगा घाटों पर पालीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

इस दौरान नन्दी विक्रांत अवस्थी, ईश्वरदास शास्त्री, विजेन्द्र बाबा, नन्हें लाल, विनोद, राजेश पन्डा, विजय पन्डा, रामकुमार, दिनेश आदि मौजूद रहे।