Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएसडीएम ने लगायी लोहिया ग्राम में पंचायत, ग्रामीणों ने लगायी शिकायतों की...

एसडीएम ने लगायी लोहिया ग्राम में पंचायत, ग्रामीणों ने लगायी शिकायतों की झड़ी

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लोहिया ग्राम ईसापुर में ग्रामीणों की समस्यायें सुनने पहुंचे एसडीएम के सामने ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। ग्रामीणों ने पेयजल संकट से लेकर पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि की शिकायतें की। सर्वाधिक शिकायतें कोटेदार की की गयीं।

गुरुवार को जैसे ही लोहिया ग्राम ईसापुर में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा लेखपाल व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे तो एसडीएम से सर्वाधिक शिकायतें कोटेदार की की गयीं। ग्रामीणों ने अमीरों के बीपीएल कार्ड बनाने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चन्द्र पाल को निर्देश दिये कि जांच कर रिपोर्ट दें। जिसके आधार पर अमीरों के बीपीएल कार्ड निरस्त कर गरीबों के बनाये जा सकें।
ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि चकबंदी में गलत तरीके से चक काट दिये गये हैं। 25 बीघा तालाब की जमीन पर लेखपाल द्वारा चक काटे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने कहा कि पुराना रिकार्ड दिखाइए। जिसमें यह तालाब ही होगा किसी माफिया ने फर्जी तरीके से नाम कराया होगा।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेशचन्द्र पाल, चकबंदी विभाग के लेखपाल मोहम्मद यूनुस, राजस्व विभाग के कानून गो राजीव त्रिवेदी, प्रमोद कुमार से एसडीएम ने कहा कि चकबंदी विभाग में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो दोषी पर कार्यवाही की जायेगी। ।
एसडीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चन्द्र पाल को निर्देश दिये कि गांव में हैन्डपम्प रीबोर की सूची, वृद्वावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन के लिए सूची तैयार करवायी जाये। विकलांगों को बुधवार के दिन सीएमओ आफिस में भेजकर उनके विकलांग प्रमाणपत्र बनवा दिये जायें। वहीं ग्रामीणों को एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कोटेदार शफीना बेगम पत्नी चंदा के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments