पांच दिन से गायब युवक के शव बरामदी को लेकर किसान यूनियन का धरना

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : गंगा नहाने गये युवक का पता न चलने से परिजनों व किसान यूनियन ने तहसील कायमगंज में जमकर बबाल, धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओ ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी लोगों से मिल चुकी है। जिससे अभी तक गायब कुंदन के शव को नहीं तलाशा जा सका है। घटना की सूचना एसडीएम को मिलने पर मौके पर पहुंचकर उन्होंने धरना समाप्त कराया।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नहाने गये कुन्दन पुत्र रामकिशन गंगा डूब गया था। जिसका शव अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस गोताखोरों के द्वारा शव की तलाश कर रही है। लेकिन पुलिस घटना स्थल से काफी पीछे उथले पानी में पिछले पांच दिनों से गोताखोरो द्वारा जाल डलवाकर कुन्दन की तलाश कर रही है। जबकि घटना स्थल के आगे शव की तलाश करना चाहिये। इस सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ नहीं कर रही है।

कुन्दन के पिता रामकिशन व कुन्दन की मां मोरश्री ने बताया कि पंछीनगला निवासी जवाहर ने मेरे पुत्र कुन्दन को गंगा स्नान के बाद घर आते समय गांव सिनौली के पास ट्रैक्टर से उतार लिया था। यह ट्रैक्टर  मेहमदियापुर निवासी स्वामीचरन का था। इस ट्रैक्टर को स्वामीचरन का भाई वीरपाल चला रहा था। जब इस बाबत स्वामीचरन से जानकारी ली तो उसने बताया कि मेरा भाई वीरपाल ट्रैक्टर चला रहा था। रास्ते में सिनौली गांव के निकट जवाहर ने कुन्दन कोट्रैक्टर से उतार लिया था।

कुन्दन के भाई दुर्गा का कहना था कि मेरे भाई के पास मकान की छत बनबाने के लिए लगभग 50 से 60 हजार रूपये की धनराशि थी। इन्हीं रूपयों के लालच में भाई कुन्दन की हत्या की गयी है। अगर पुलिस कड़ाई से पूंछतांछ करे तो पूरी घटना का सच सामने आ जायेगा।

कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह व एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर आप लोगों को लग रहा है कि पुलिस शव को ढूंढ़ने में हीला हवाली कर रही है तो आप लोग भी अच्छे गोताखोरों द्वारा हमारे साथ घटना स्थल पर चलें। अगर आप लोगों को किसी पर संदेह हो तो उसके खिलाफ कोतवाली में आकर लिखित शिकायत दर्ज करायें। इस तरह से धरना प्रदर्शन न करें। तब कहीं जाकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व कुन्दन के परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजबहादुर राजपूत, जिलामहासचिव संजय गंगवार, राजेश यादव, सूरजपाल शाक्य, रामवीर, टिंकू, सुरेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।