कमालगंज (फर्रुखाबाद) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लोहिया ग्राम जहांगीरपुर में जनता दरबार लगाकर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व राशिद जमाल सिद्दीकी ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस दौरान अधिकांश ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन न बांटे जाने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने कोटेदार को सुधर जाने के लिए एक माह का समय दिया।
लोहिया ग्राम जहांगीरपुर में विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्र राशिद जमाल सिद्दीकी ने जनता दरबार लगाकर समस्यायें सुनीं। इस दौरान एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी एल आर गुप्ता, थानाध्यक्ष मिर्जा सदरे आलम वेग, प्रधान इस्तियाक अहमद भी मौजूद रहे। जनता दरबार में ग्रामीणों ने अधिकांश शिकायतें कोटेदार द्वारा राशन वितरण न किये जाने की की। राशन वितरण में धांधली की बात पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने कोटेदार को एक माह का समय दिया। कोटेदार से कहा कि एक माह के अंदर रवैया ठीक कर लें वरना उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीणों ने कालोनियों व पेय जल के लिए हैन्डपम्प लगवाने की मांग की। इस दौरान वृद्वा पेंशन, विकलांग पेंशन, बीपीएल कार्ड न बनने की भी शिकायतें की गयीं।
जिस पर एसडीएम ने कहा कि आपका ग्राम लोहिया ग्राम में चयनित हो चुका है। जिसमें लगभग एक करोड़ रुपया ग्राम सभा को दिया जायेगा। गांव में सारे विकास कार्य व सीसी गलियां बनवा दी जायेंगीं। बीपीएल राशन कार्ड के लिए नया सर्वे हो रहा है जिसमें नये बीपीएल कार्ड पात्रों के बनाये जायेंगे।
इस दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि किसी तरीके की कोई समस्या आप लोगों के सामने आती है तो मुझे फोन पर अवगत करा सकते हैं। कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। चुनाव में किये गये वादे पूरे करने के लिए मैं व मेरे पुत्र आप लोगों के साथ तत्पर रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम निवेदक अहसन जमा खां, नफीश अहमद, अली अख्तर, मोहसिन जमा खां, दिलशाद प्रधान, हारुन, इरफान, इमरान, प्रमोद यादव, सगीर अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।