पतंजलि योग समिति का स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने पर बल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की संयुक्त बैठक योग भवन फतेहगढ़ में जिला प्रभारी रामदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस दौरान सीपी सिंह ने ग्राम समिति एवं बार्ड समिति के तत्काल गठन पर बल दिया। इला गंगवार को आवास विकास बार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया। नगर के अन्य बार्डों हेतु सर्वेश मिश्र, राकेश द्विवेदी, नंद किशोर शुक्ल, अरुण सक्सेना को नामित किया गया। ग्राम समितियों एवं प्रखण्ड प्रभारियों को प्रशिक्षण हेतु इसी माह भेजा जाना है। स्वदेशी वस्तुएं ही प्रयोग में लाने के लिए सभी से संकल्प लिया।

जिला उपाध्यक्ष दिवाकरनंद दुबे ने कहा कि हमें देश सबसे ऊपर रखना है। राष्ट्र के हम पर बहुत उपकार हैं। सर्वोच्च प्राथमिकता हमें स्वदेशी बनने पर ही देना है। मण्डल प्रभारी रविशंकर कटियार ने भारत स्वाभिमान को आगे बढ़ाने की बात कही। रामदेव पाण्डेय जिला प्रभारी ने देश भक्ति के प्रति पवित्र भावना बनाये रखने पर बल दिया।

इस दौरान कृष्ण पाल द्विवेदी, चन्द्र प्रकाश बाथम, प्रकाश चन्द्र कटियार, राजीव गुप्ता, कल्पना सक्सेना, कीर्ति सक्सेना, गौरव बाथम, संजीव कुमार, सुषमा सिंह, जिला प्रभारी स्नेह लता यादव, गजराज सिंह, नारायण देव, श्याम नारायण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने गंगा को स्चच्छ बनाने का भी संकल्प लिया।