फर्रुखाबाद: विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बर्रा में तैनात शिक्षक द्वारा बनखड़िया में धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन ग्रामीणों को बेचे जाने का खुलासा होने के बाद एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने बतया किशिक्षक के विरुद्व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीएसए को निलंबन के आदेश दिये हैं।
एसडीएम की जांच में बनखड़ियो के ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक कृष्ण बल्लभ तिवारी ने उनसे कहा कि यह जमीन उसकी है। जिसे वह अपने अनुसार ही बेचेगा। ग्रामीणों ने सस्ती जमीन मिलते देख कृष्ण बल्लभ तिवारी को रुपये देकर जमीन खरीद ली। कृष्ण बल्लभ तिवारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि वह जमीन पर कब्जा कराकर देंगे। जिसके बाद कृष्ण बल्लभ तिवारी, दुर्गेश तिवारी, जगदीश ने योजनाबद्ध तरीके से सरकारी भूमि के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों से करोड़ों रुपये ठगकर उन्हें कब्जा करा दिया। एसडीएम ने पूरी भूमि की स्थलीय पैमाइस कराकर नगर पालिका की भूमि की हद में आ रहे पूरे निर्माण को गिरवाने के आदेश दिये।
एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने बीएसए भगवत पटेल को फोन पर निर्देश दिये कि आरोपी शिक्षक कृष्ण बल्लभ तिवारी पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाये। उन्होंने बतया कि शिक्षक व उसके साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।