फेसबुक पर ठाकरे विरोधी कॉमेंट के मामले में देश भर में उठी विरोध की आवाज का असर आखिर दिखने लगा। महाराष्ट्र सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में आईजी ने लड़कियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस ऑफिसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश तो की ही है, इसके अलावा राज्य सरकार ने यह भी आदेश दे दिया है कि आगे से पुलिस वाले लॉ ऑफिसरों की सलाह लिए बगैर आईटी ऐक्ट में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के बाद मुंबई में बंद जैसे हालात के खिलाफ फेसबुक पर कॉमेंट करने वाली और उस कॉमेंट को लाइक करने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। देश भर से विरोध की आवाज उठने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक आईजी लेवल के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने को कहा था। शुक्रवार को आईजी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर एक समाचार चैनल के हवाले से न केवल यह खबर दी बल्कि उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि आखिर महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में कड़ा संदेश दिया। देवड़ा ने सीएनएन आईबीएन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बताया कि आईजी ने अपनी रिपोर्ट में संबंधिक पुलिस ऑफिसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।