मंत्री जी ने किया ऐलान- मैं हूं खादी वाला गुंडा

Uncategorized

मध्य प्रदेश की भाजपर सरकार के एक मंत्री ने खुलेआम भाषण देते हुए खुद को गुंडा बताया है। प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर अनूप मिश्रा ने कहा कि वह खादी वाले गुंडे हैं। बीजेपी के नेता अनूप मिश्रा भिंड जिले के प्रभारी भी हैं। श्री मिश्रा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रिश्‍ते में भांजे भी हैं।

भिंड के गढ़ लहार में मंत्री के पहुंचने पर समर्थकों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक फिल्म आई थी वर्दी वाला गुंडा, लेकिन मैं सफेद वर्दी वाला गुंडा हूं।’ अनूप मिश्रा ने आगे कहा, ‘अब यहां किसी और की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। न किसी अफसर की और न ही रेत माफिया की। सरकार ने इसीलिए मुझे यहां भेजा है और मैं पूरी तरह सक्षम हूं।’ उन्होंने कहा कि जिले में एक ही दादा रहता है।