मोहर्रम के जुलूस के लिए सीरत कमेटी लगायेगी सबील

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहर्रम के आखिरी दिन रविवार को मातम करने वाले अजादारों व जुलूस में शामिल लोगों के लिए सीरत कमेटी की तरफ से सबील लगाने की योजना बनायी गयी है। जिसके तहत सीरत कमेटी की जानिब से शहर के टाउनहाल स्थित काजी साहब की मस्जिद में बैठक जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

बैठक में हाजी सराफत खां भोले ने कहा कि मोहर्रम के मौके पर जुलूस में शामिल सभी लोगों के लिए काफी व सबील बनेंगे। कमेटी के समस्त लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसे जो काम सौंपा गया है उस काम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मांग उठाई गयी कि रविवार को मोहर्रम के जुलूस के लिए चौक व घुमना पर लगने वाले बाजार को नहीं लगने दिया जाये। जिससे अजादारों व जुलूस में शामिल लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने पाये।
बैठक में मिर्जा हसीन वेग, हाफिज निसार उर्फ मुन्ना, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, काजी सैयद मुताहिर अली, इकलाख नूर खां आदि लोग मौजूद रहे।