फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों के मानसिक स्तर को विकसित करने के साथ ही शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन अधिकारियों व शिक्षकों की लापरवाही से स्कूलों में शिक्षा का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। वहीं सरकार की तरफ से इन योजनाओ पर करोड़ों रुपये बजट भी खर्च किया जा रहा है। लेकिन अपेक्षित परिणाम आज भी नहीं मिल पा रहे हैं। गुरुवार को सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में बढ़पुर, कमालगंज व राजेपुर ब्लाक के बच्चों को बैसाखी, व्हील चेयर व ट्राईसाइकिलें वितरित की गयीं।जिन्हें पाकर मासूम विकलांग फूले नहीं समाये।
राजेपुर स्थित बीआरसी केन्द्र पर चयनित विकलांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर व अन्य उपकरण बांटे जाने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रमोद कुमार मांगलिक सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें विकलांगों की शिक्षा के साथ ही उनके आने जाने का ख्याल भी पूरी तरीके से रखना चाहिए। जिससे उनकी शिक्षा में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो सके। कैम्प में विकलांगों को 34 छोटी ट्राई साइकिलें, 44 बड़ी ट्राई साइकिलें, 1 ब्लाइंड छड़ी, 18 बैसाखी, 30 जोड़ी जूते वितरित किये गये। विकलांग उपकरण पाकर काफी खुश हुए।
इस दौरान उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार, एलएमको के डाक्टर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।