फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी में कैदियों की मुलाकात को लेकर पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस इस मामले को हल्के में लेकर टाल जाती है और दूसरे दिन फिर नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है। शुक्रवार को प्रातः कचहरी हवालात में बंद कैदियों से मुलाकात करने आये उनके परिजनों में आपस में विवाद हो गया।
कचहरी हवालात में बंद शातिर अपराधियों से मिलने के लिए जब उनके परिजन पहुंचे तो कैदी में पहले मिलने को लेकर कहासुनी होने लगी। कादरीगेट बढ़पुर निवासी संदीप व कुलदीप लूट, हत्या व पुलिस मुठभेड़ के मामले में जेल में बंद है। जिसे अदालत में पेश करने के लिए पुलिस कचहरी लायी। वहीं रामबीर पुत्र धनवीर भी 302 के मामले में सुनवाई के लिए कचहरी आया था। उसी दौरान जब संदीप व कुलदीप हवालात की गेट पर खड़ होकर अपने परिजनों से बातचीत कर रहे थे तभी रामवीर के कुछ परिजन भी मिलने पहुंच गये। जिसको लेकर रामवीर ने संदीप से जंगले से अलग हटने की बात कही। संदीप ने जंगले से हटने के लिए मना कर दिया। जिसको लेकर हवालात के अंदर ही तीनो में जमकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया।