जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर मुकदमें की तैयारी: के के दीक्षित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से विकलांगों के पैसे को लेकर आरोपों में घिरे जाकिर हुसैन ट्रस्ट के संचालक विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी प्रोजेक्ट मैनेजर लुईस खुर्शीद के ऊपर फिर एक वाण विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट घोटाला के खुलासे के बाद भी सलमान के ऊपर केन्द्र सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते अब विकलांग पार्टी ट्रस्ट के ऊपर मुकदमा करके अपना हक और आरोपियों पर सजा की गुहार लगायेगी।

नितगंजा स्थित प्रो0 माधुरी दीक्षित के आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने कहा कि वह जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खुलासे के बाद आईएसी व विकलांग पार्टी ने मिलकर सलमान के घोटाले को खोल दिया लेकिन फिर भी उन्हें कोई सजा केन्द्र सरकार की तरफ से नहीं दी गयी और न ही उन पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिससे विकलांग पार्टी में काफी रोष व्याप्त है। जिसके चलते तीन दिसम्बर को विकलांग दिवस के मौके पर पूरे देश के विकलांग काला दिवस के रूप में मनाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जायेगा। फिलहाल विकलांग पार्टी की तरफ से के के दीक्षित ने सलमान खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर मुकदमा करने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष पर मुकदमा नहीं करेंगे वल्कि सीधे सीधे ट्रस्ट पर ही मुकदमा किया जायेगा। जिससे उसमें कार्यरत सभी कर्मचारियों पर कानून का शिकंजा कस सके। इस दौरान राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला, प्रो0 माधुरी दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।