यौन शोषण में फंसे आसाराम बापू पर आज का दिन भारी

Uncategorized

Asaram bapuनई दिल्ली। धर्मगुरु आसाराम पर आज का दिन भारी साबित हो सकता है। नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोप उन पर भारी पड़ सकते हैं। जोधपुर पुलिस किसी भी वक्त उनसे पूछताछ कर सकती है। यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।
16 साल की एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लड़की का कहना है कि आसाराम ने जोधपुर के आश्रम में उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया। इस पूरे मामले पर आसाराम ने चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी प्रवक्ता का कहना है कि ये आसाराम के खिलाफ बड़ी साजिश है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भले ही प्रवक्ता की तरफ से आरोपों को खारिज किया जा रहा हो, लेकिन आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आसाराम बापू 11 से 16 अगस्त तक छह दिन जोधपुर के अपने हरिओम आश्रम में ठहरे थे। 10 और 11 अगस्त को सरदारपुरा के गांधी मैदान में आयोजित हुए सत्संग कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।

क्या है लड़की के आरोप?

16 साल की लड़की का दावा है कि वो उन्हीं के एक गुरुकुल में पढ़ती है। ये लड़की आरोप लगा रही है कि आसाराम ने उसका यौन शोषण किया। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली ये लड़की 12वीं की छात्रा है। ये आसाराम के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में पढ़ती है। 19 अगस्त को ये लड़की अपने पिता के साथ दिल्ली के कमलानगर थाने पहुंची और इसने जो कहा उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।
पुलिस के मुताबिक ये लड़की दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे आसाराम के सत्संग में भाग लेने आई थी। ये सत्संग 18 अगस्त से 20 अगस्त तक चला। इस सत्संग में भाग लेने ये लड़की अपने पिता के साथ शहजहांपुर से आई थी लेकिन सत्संग बीच में ही छोड़कर ये कमलानगर थाने पहुंच गई।
कमलानगर थाने में इस लड़की ने धर्मगुरु आसाराम के खिलाफ शिकायत की। इस लड़की का कहना था कि तबीयत खराब होने की वजह से उसे छिंदवाड़ा के गुरुकुल के हॉस्टल से आसाराम के जोधपुर आश्रम बुलाया गया। लड़की के बयान के मुताबिक 15 अगस्त को आसाराम अपने एक सहयोगी के साथ जोधपुर के इस आश्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने उसे एक अलग कमरे में बुलाया। और कमरा बंद कर उसका यौन शोषण किया। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। लड़की के मुताबिक इस घटना के बाद वो अपने घर शाहजहांपुर चली गई। जहां से वो अपने पिता के साथ 18 अगस्त को दिल्ली के सत्संग में भाग लेने आई थी।
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की है। इसका मतलब होता है कि वारदात कहीं और हुई है और एफआईआर किसी दूसरी जगह दर्ज की गई है। वैसे इस केस में दिल्ली पुलिस के पास भी आसाराम को गिरफ्तार करने का अधिकार है लेकिन दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि वो आसाराम की गिरफ्तारी के बारे में नहीं सोच रही है।
दिल्ली पुलिस भले ही आसाराम की गिरफ्तारी के बारे में नहीं सोच रही है लेकिन उसने नाबालिग लड़की की शिकायत पर जो धाराएं आसाराम पर लगाई हैं वो बेहद संगीन हैं। पुलिस ने धारा 376 यानि यौन उत्पीड़न, धारा 342 यानि जबरन बंधक बनाकर रखना, धारा 506 यानि जान से मारने की धमकी देना और पॉस्को यानि प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस के तहत मामला दर्ज किया है।
आईबीएन7 ने जोधपुर के आश्रम से भी सच्चाई जानने की कोशिश की। आसाराम के प्रवक्ता से भी बात की। सभी का कहना है कि ये बड़ी साजिश है। आसाराम के भक्त राजन भाई ने कहा कि बापू कभी अकेले नहीं रहते हैं। उनके बारे में ऐसा सोचना ही अपराध है। आसाराम बापू की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा कि ये आरोप बिल्कुल गलत हैं, बेबुनियाद हैं। इनमें कोई दम नहीं है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
नीलम दुबे ने कहा कि आसाराम बापू का नाम बहुत बड़ा है। समाज के प्रति उनका योगदान है। ये बापू को बदनाम करने की नई कोशिश है। उनके साधक करोड़ों में हैं और ये बहुत बड़ी बात है। मैं ये कहना चाहती हूं कि जांच होने दीजिए। मामला कोर्ट में जाने दें। आसाराम बापू इस वक्त अहमदाबाद में हैं।