शौच गये आढ़ती की ट्रेन से कटकर मौत, किन्नरों ने काटा बबाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया ओवरब्रिज के निकट प्रातः एक आलू आढ़ती की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मृतक के किन्नर बेटे ने अपने साथियों को भी फोन कर बुला लिया और जीआरपी थानाध्यक्ष के सामने पोस्टमार्टम न कराने को लेकर जमकर तालियां पीटीं। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के तकिया नशरत खां निवासी 60 वर्षीय ईश्वरदयाल राजपूत प्रातः चार बजे घर से बिना बताये शौच के लिए निकल आये। बजरिया ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर आगरा पैसेंजर ट्रेन से ईश्वरदयाल की अचानक कटकर मौत हो गयी। कई घंटे बाद परिजनों को मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को रेलवे ट्रेक से उठा लिया और चारपाई पर लादकर नीचे सड़क पर ले आये। तब किसी ने जीआरपी फर्रुखाबाद को मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू करा दी। लेकिन ईश्वरदयाल के पुत्र रुमान सिंह उर्फ रवीना तिवारी (किन्नर) ने पुलिस से पोस्टमार्टम न करने की बात कही। लेकिन जीआरपी थाना प्रभारी इस मामले के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर रवीना किन्नर ने अपने अन्य सहयोगियों को भी फोन कर दिया। सूचना मिलते ही भोजपुर की पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर के अलावा किन्नरों के अन्य साथी भी आ गये और पोस्टमार्टम न कराने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। किन्नरों को तालियां पीटते देख जीआरपी के हाथ पैर फूल गये।

थानाध्यक्ष जीआरपी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि इस बावत जिलाधिकारी से लिखाकर ले आइए तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जायेगा। रवीना किन्नर ने इस सम्बंध में डीएम के मोबाइल पर सम्पर्क साधा लेकिन नम्बर किसी कारणवश रिसीव नहीं हुआ। काफी देर माथापच्ची के बाद आखिर जीआरपी ने शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ईश्वरदयाल गृह कलह से भी तंग था। ईश्वरदयाल की आलू की आढ़त ठंडी सड़क पर है। जहां उसके दो पुत्र अमृतलाल व सोनू बैठकर पिता का सहयोग करते थे। सबसे बड़े बेटे महेन्द्र सिंह की तकरीबन चार वर्ष पूर्व लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गयी थी। ईश्वरदयाल ने अपनी पुत्रियों का विवाह पहले ही कर दिया था। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के छोटे बेटे सोनू ने बताया कि घटना स्थल से ही उसे शौच के लिए ले जा रही बाल्टी व टार्च पड़ी मिली। परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। शव पर रो रही मृतक की पत्नी रेशमादेवी का बुरा हाल हो गया।

थानाध्यक्ष जीआरपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे के नियमानुसार ट्रेक पर कटे व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना अति आवश्यक हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

ट्रेन की चपेट में आया अधेड़ घायल
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया पुल के पास एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गयी। पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रातः बजरिया पुल के पास आढ़ती ईश्वरदयाल राजपूत की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। इसी जगह से कुछ दूरी पर नगला खैरबंद निवासी 45 वर्षीय भैयालाल की ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर चोटें आ गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।