कायमगंज: जिलाधिकारी निर्देश पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल द्वारा खाद्यान्न माफियाओं के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की गयी थी। कोतवाली में शुक्रवार को इनके विरूद्ध मुकद्मा दर्ज किया गया।
लगभग तीन माह पूर्व उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने खाद्यान्न माफियाओं के विरूद्ध छापामार कार्रवाई करने के लिए मार्केटिंग इंस्पैक्टर जयकिशोर, डिप्टी आरएमओ यादराम को साथ लेकर लालबाग स्थित मेराज की गोदाम पर पहुंचे थे। जहां उन्हें गोदाम में 2815 बोरा गेहूं के मिले। इसके बाद वह ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित अफसर खां की गोदाम में पहुंचे थे। जहां उन्हें 590 बोरा गेहूं तथा 1150 बोरा चावल के मिले। वहीं रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव की गोदाम पर पहुंचे। जहां उन्हें कुछ अनिमिततायें मिली। शुक्रवार को तीनों लोगों के विरूद्ध कोतवाली में मुकद्मा पंजीकृत किया गया।