भारत में जिसे महिला अपनी जान से अधिक महत्व देती है, वही आज विदेशों में नीलामी की चीज बन गयी है। पहली नजर में कुछ अविश्वस्नीय सा लगता है। परंतु यह हकीकत है। 20 साल की कैटेरिना ने जब ऑनलाइन यह ऐलान किया कि वो अपनी वर्जिनिटी(कौमार्य) नीलाम करना चाहती हैं तो खरीददारों की लंबी लाइन लग गई। काफी लंबी बोली के बाद जापान के नात्सू ने 7 लाख 80 हजार डॉलर की अंतिम बोली लगाई।
बताते चलें कि ब्राजील की रहने वाली यह लड़की कैटेरिना मिग्लोरिनी फिजिकल एजुकेशन की छात्रा है। अंग्रेजी अखबार डेली मेल में प्रकाशित खबर की मानें तो आखिरी दौर में ऑनलाइन नीलामी में जिन लोगों ने भाग लिया, उनमें जापान के नात्सू समेत भारत के रुद्र चटर्जी, अमेरिका के जैक मिलर और जैक राइट के बीच तगड़ा मुकाबला था।
कैटेरिना ने कहा है कि वर्जिनिटी की नीलामी से मिले पैसों से वे गरीबों के लिए घर बनवाएंगी। बताते चलें कि नात्सु को 7 लाख 80 हजार डॉलने चुकाने के बावजूद कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
शर्तों के बारे में कहा गया है कि उनके लिए सेक्स टॉय बैन रहेंगे जबकि कंडोम का इस्तेमाल जरूरी होगा। कैटेरिना खुद को वर्जिन साबित करने के लिए किसी भी तरह के टेस्ट को तैयार रहेंगी।
आलोचक काफी हद तक कैटेरिना को कॉल-गर्ल की उपाधि दे रहे हैं लेकिन इस बीस वर्षीय छात्रा का कहना है कि मैं जिंदगी में केवल एक बार ये बिजनेस कर रही हूं। एक फोटो लेने से कोई फोटोग्राफर नहीं बन जाता और एक बार किसी के साथ पैसे लेकर सेक्स करने से कोई कॉल गर्ल नहीं बन जाता।