कमालगंज (फर्रुखाबाद): सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीबों के पेंशन फार्म पर केन्द्र के एमओआईसी डा0 श्रीप्रकाश द्वारा जमकर वसूली की जा रही है। जिसको लेकर क्षेत्र के प्रधानों ने गुरुवार को स्वास्थ्यकेन्द्र में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा व एमओआईसी को सुधर जाने की हिदायत दी।
विदित हो कि बसपा सरकार में चर्चित रहे एमओआईसी डा0 श्रीप्रकाश का स्थानांतरण राजेपुर कर दिया गया था। लेकिन अभी जल्द ही डा0 श्रीप्रकाश की तैनाती दोबारा अपने पूर्व तैनाती केन्द्र कमालगंज में कर दिया गया। जहां उन्होंने पुनः वसूली अभियान शुरू कर दिया। बीते कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों से वृद्व अस्पताल में पहुंचकर एमओआईसी से पेंशन फार्मों के सत्यापन के लिए जा रहे थे। जिन पर हस्ताक्षर करने के लिए एमओआईसी प्रति फार्म जमकर वसूली कर रहे थे। इसी को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के प्रधान व सपाई कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचे। इरफान प्रधान, प्रमोद सिंह यादव, हारुन प्रधान, दिलशाद हुसैन, ब्लाक प्रमुख के निजी सचिव नफीश अहमद ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।
इस दौरान प्रधानों ने एमओआईसी को हिदायत दी कि यदि उन्होंने पेंशन फार्मों पर दोबारा वसूली की तो प्रधान उनके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिस पर एमओआईसी डा0 श्रीप्रकाश ने कहा कि फार्मों का सत्यापन पहले एएनएम रेखा द्वारा कराया जायेगा। यदि सही पाया जायेगा तभी हस्ताक्षर किये जायेंगे।