यात्री का जेबर भरा बैग बस से गायब, परिचालक पर आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यूपी की राजधानी लखनऊ के छमाही टोला के मोहल्ला तकियापीर गैन निवासी अफजल अहमद पुत्र दिलदार अहमद का जेबर रखा बैग बस से अचानक गायब हो गया। अफजल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। यात्री ने आरोप बस के परिचालक पर लगाया है।

यात्री अफजल ने बताया कि वह अजमेर अपनी पत्नी रहनुमा वानो व पुत्री हिना बेबी, पुत्र तौहीक के साथ गया था। अजमेर से जयपुर होते हुए बस द्वारा फर्रुखाबाद बंगशपुरा अपने रिश्तेदार मोहम्मद रूबरू उर्फ गोटे के घर आ रहे थे। अफजल ने बताया कि जयपुर में बस के परिचालक प्रवेश पाठक निवासी कादरीगेट जोकि बस संख्या यूपी 86एच 9015 पर नौकरी करता है ने उसके बैग को बस के अंदर बने एक बाक्स में बंद करा दिया और जिम्मेदारी ले ली। जहानगंज के पास यात्री अफजल ने अपना बैग देखा तो उसका बैग गायब था। जिसमें सोने के हार, झाले, जंजीर के अलावा अन्य सामान भी बताया गया। अफजल ने बताया कि तकरीबन एक लाख, 50 हजार का सामान बैगम में रखा था। मामले की सूचना शहर कोतवाली में दी गयी। जहां पुलिस ने मामले को जयपुर या जहानगंज में होने पर टरका दिया।