मुख्‍यमंत्री के दौरे की आहट: हेलीपैड व सभास्‍थल तलाशने में जुटे डीएम-एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये। प्रशासनिक अमला सीएम के सभा स्थल व हेलीकाप्टर लेंडिंग की जगह तलाशने में पसीना बहा रहा है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने शहर में कई जगह मैदानों का निरीक्षण किया लेकिन अभी मामला हेलीकाप्टर लेंडिंग को लेकर अटक गया है।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने अपने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश के सभा स्थल बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो अधिकारियों ने कहा कि क्रिश्चियन मैदान पर सभा स्थल तो बनाया जा सकता है लेकिन हेलीकाप्टर उतारने की व्यवस्था वहां नहीं की जा सकती। कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ता के लाभार्थियों के लिए फर्रुखाबाद व कन्नौज के आवेदकों को सभा स्थल पर एकत्रित किया जायेगा। जिसके चलते सीएम के साथ तकरीबन तीन हेलीकाप्टर आने की संभावना जतायी जा रही है। इस बावत जिलाधिकारी ने क्रिश्चियन मैदान पर हेलीकाप्टर उतारने के लिए हेलीपैड बनवाने से मना कर दिया। जिसके बाद सभी अधिकारी बद्री विशाल डिग्री कालेज पहुंचे और वहां कालेज के मैदान का निरीक्षण किया। कालेज के प्राचार्य से इस सम्बंध में बात की। लेकिन वहां फायर निरीक्षक आर के वाजपेयी ने आपत्ति जता दी। उन्होने कहा कि कालेज मैदान में फायर सर्विस की गाड़ियां न पहुंच पाने से सीएम सिक्योरिटी नाराजगी जतायेगी। इसके बाद बद्री विशाल कालेज को भी लैंडिंग हेतु अनुचित करार दे दिया गया।

जिलाधिकारी ने इसके बाद आवास विकास मैदान का निरीक्षण किया। जहां पर मैदान में लगे खम्भों को लेकर बिजली विभाग व पीडब्लू डी के अधिकारियों ने आपत्ति जतायी। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंध में स्वीकृति दे दी कि हेलीपैड के लिए यह जगह उचित है लेकिन अभी स्थान चयन नहीं हो सका। फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभा स्थल क्रिश्चियन कालेज मैदान को स्वीकृति मिल गयी। परन्तु अभी हेलीकाप्टर लेंडिंग की जगह को स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी है। इस दौरान एसडीएम भगवान दीन वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।