कोटेदारों की जिलाधिकारी से बैठक स्थगित, आज भी नहीं हो सका उठान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले कई दिनों से घटतौली को लेकर कोटेदार आवाज उठा रहे हैं। जिसको लेकर बीते दिन सातनपुर स्थित पीसीएफ गोदाम पर कोटेदारों ने घटतौली और प्राइवेट कर्मी द्वारा उठान को लेकर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की थी। कई दिन गुजर जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। एक तरफ एस एम आई सतप्रतिशत तौलने के लिए हाथ खड़े कर रहे हैं तो वहीं कोटेदार भी अपनी पर अड़ गये हैं।

उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले सतीशचन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को मंगलवार को शिकायतीपत्र दिया गया। जिसमें एसएमआई विजय सिंह यादव के पास तीन जगह सातनपुर, शमसाबाद व कमालगंज का चार्ज होने, प्राइवेट कर्मचारी अरविंद कुमार यादव द्वारा उठान कराने और उठान में पांच से छः किलो प्रति बोरी खाद्यान्न कम देने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बुधवार को दोबारा कार्यालय में मिलने की बात कहकर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

शाम को एक सैकड़ा से अधिक कोटेदार जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। लेकिन जिलाधिकारी से कोटेदारों की मुलाकात नहीं हो सकी। इस दौरान कोटेदार हरिओम, सुशील अग्रवाल, ओमप्रकाश, सुनील हजेला, शम्भूदयाल, तेज सिंह, सुरेशचन्द्र कटियार, श्यामादेवी, रामप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, वीरेन्द्र दिवाकर, मुन्नीदेवी, जाहिर अहमद, आशाराम, मधूप्रभा आदि कोटेदार मौजूद रहे।