कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज के फिरोजगांधी जनता इंटर कालेज में छात्र-नौजवान जागरूकता सम्मेलन में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी ने कहा कि कुछ लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए दबाव बना रहे हैं। टिकट देने, न देने का फैसला तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के हाथ में है। दावेदार यह नहीं समझें कि उनके निकल जाने से पार्टी कमजोर हो जायेगी। उन लोगों को पार्टी से हटने के बाद अपनी औकात मालूम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया द्वारा जिसे भी टिकट दी जायेगी वह जी जान से मदद करेंगे।
फीरोजगांधी जनता इंटर कालेज कमालगंज में छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में जिला प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाव सिंह यादव, जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी, रंजीत चक, समीर यादव, चांद खां, विश्वास गुप्ता, शिराजुल आफाक, अनिल श्रीवास्तव ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी की नीतियों का बखान किया। जिसमें छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी की ओर से दिया गया विद्याधन, टेबलेट, लेपटाप के बारे में विस्तार से बताया गया। समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने दोस्तों परिवार, माता पिता से आगे आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट देने व दिलवाने के लिए अपील करें।
ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद से लोकसभा की टिकट जिसे भी दी जायेगी, मैं पूरी ईमानदारी व दमदारी से चुनाव जिताकर नेताजी की झोली में डालूंगा। यह फैसला नेता जी मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का होगा कि टिकट किसको देना है। जिले से एक दर्जन से अधिक लोगों ने दावेदारी की है। कुछ दावेदार पार्टी से टिकट को लेकर दबाव भी बना रहे है। लेकिन उनके दबाव बनाने से पार्टी का कोई नुकसान नहीं होगा। वह यह नहीं समझें कि दबाव बनाने से उन्हें टिकट मिल जायेगा या पार्टी कमजोर हो जायेगी। उन लोगों को पार्टी से हटने के बाद अपनी औकाद मालूम हो जायेगी।
नबाव सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों व छात्र-छात्राओं के लिए विशेष ध्यान दे रही है। जिससे आप लोग आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को ही चुनें और केन्द्र में नेता मुलायम सिंह जी को पहुंचायें। जिससे आपका पूर्ण तरीके से हित किया जा सके।