जखा में डूबे किशोरों के परिजनों को एक सप्ताह बाद भी नहीं मिली आर्थिक मदद

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  कोतवाली फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जखा में बीते १३ सितम्बर को दोपहर जखा गांव के ही दो युवक गांव के किनारे नाले में नहाने के दौरान डूब गये थे। जिसमें से एक युवक मिथुन का शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया था। १४ सितम्बर को प्रातः तकरीबन 11 बजे गोताखोरों ने दूसरे डूबे युवक महेन्द्र का भी शव तालाब से बरामद कर लिया था।
विदित हो कि बीते १३ सितम्बर को तकरीबन दोपहर साढ़े 11 बजे जखा गांव के ही 20 वर्षीय महेन्द्र उर्फ गन्ठा पुत्र सुरेश व उसके ही परिवारी 22 वर्षीय मिथुन पुत्र लालमन के अलावा विमलेश व गौतम नाम के दो अन्य युवक नाले के तेज पानी में नहाते समय बह गये थे। जिसमें से विमलेश व गौतम किसी तरह बाहर निकल आये थे लेकिन महेन्द्र व मिथुन का कोई पता नहीं चला। डूबने की सूचना पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्माए सीओ सिटी विनोदकुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय के बाद मिथुन का शव बरामद कर लिया था लेकिन महेन्द्र का शव गोताखोर निकालने में असफल रहे थे। १४ सितम्बर को प्रातः दोबारा शुरू की गयी तालाब में डूबे महेन्द्र की खोज में गोताखारों ने तकरीबन 11 बजे महेन्द्र का भी शव गहरे तालाब से बरामद कर लिया था। मौके पर गये एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने मृतकों के परिजनों को तत्काल २० हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत देने की बात कही थी। इसके अलावा बीमा योजना के अन्तर्गत भी धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही थी लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी मृतकों के परिजनों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला।
जिसके चलते भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत व मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के अलावा अन्य कई भाजपाई एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा से मिले व इस सम्बंध में बातचीत की। एसडीएम सदर ने अभी योजना का लाभ देने में एक सप्ताह का समय और लगने की बात कही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मृतकों के परिजनों को आर्थिक लाभ नहीं दिया गया तो भाजपा आंदोलन करेगी।