फर्रुखाबाद: कन्या विद्या धन योजना के लिए हर व्यक्ति जोर आजमाइस करने में लगा है। पात्र तो ठीक अपात्र भी जोड़तोड़ करके अपने आपको सही साबित करने में उतारू हो गये हैं। प्रशासन ने फार्म जमा करने के लिए तहसील सदर के अलावा राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में स्थान चयनित किया था। कन्या विद्या धन योजना की अंतिम तारीख 20 होने की बजह से अब असरदार लोग फार्मों में जोड़तोड़ पर उतारू हो गये हैं। फिलहाल अभी तक लगभग साढ़े तीन हजार फार्म जमा किये जा चुके हैं लेकिन सेन्टरों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
कन्या विद्या धन के लिए पूरे जनपद में 1214 छात्राओं को ही कन्या विद्या धन की चेक दिये जाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अंतिम तारीख तक तकरीबन पांच हजार फार्म जमा होने की संभावना जतायी जा रही है। कुल 800 फार्मों का सत्यापन अभी तक किया जा सका है। जिसमें से एक सैकड़ा ऐसे आय प्रमाणपत्र हैं जो इंटरनेट पर नहीं चढ़े हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त कर उनके लिए लेटर जारी कर सूचित किया जा रहा है।
वहीं अंतिम तारीख नजदीक आते ही जिन अभ्यर्थियों ने अपने पिता की आय दर्शायी थी और आय प्रमाणपत्र में आय 40 हजार या लगभग बनकर आयी वही अभ्यर्थी अब पुनः अपनी आय 35 हजार से कम करवाने के चक्कर में लेखपालों व सम्बंधित बाबुओं के पास चक्कर काटते दिख रहे हैं। तहसील में भी आज पूरे दिन कन्या विद्या धन योजना को लेकर भारी भीड़ रही। वहीं फतेहगढ़ राजकीय इंटर कालेज में सुबह से ही आवेदकों ने अपना कब्जा जमा लिया। देर शाम तक फार्म जमा करने का क्रम जारी रखा जायेगा।
गुरुवार को अंतिम तारीख होने की बजह से अभ्यर्थी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। जिसके चलते वह हर संभव प्रयास करने में जुटे दिखायी दे रहे हैं।