सिलिंडरों की आपूर्ति में देरी से नाराज गैस उपभोक्ताओं ने लगाया जाम

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): गैस सिलेण्डर मिलने के इन्तजार में उपभोक्ता सुबह से ही लाइनों में लगे थे। जब लगभग साढे़ ग्यारह तक वितरण प्रारंभ नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं ने बाईपास मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ आने जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार दिखायी देने लगी। लोगों की भीड़ ध्वनि गैस एजेन्सी के विरूद्ध नारेबाजी कर रही थी। एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने भैरव गैस एजेन्सी से बात की। उन्हें जानकारी मिली कि कुछ ही समय बाद कायमगंज गैस वितरण स्थल पर गैस सिलेण्डरों से भरी एक गाड़ी पहुंच रही है। तब कहीं जाकर उपभोक्ताओं ने लगे जाम को खोला।

 शनिवार को सुबह 6 बजे से ही गैस उपभोक्ता भारी संख्या में अपने सिलेण्डर लेकर लाइन में खडे दिखायी दिये। जब लगभग साढे़ ग्यारह बज गये तो उनका धैर्य जबाव देने लगा। इस बीच गैस सिलेण्डर एजेंन्सी का कोई भी कर्मचारी नजर न आया। तब उपभोक्ता एकजुट हुए और ध्वनि गैस एजेन्सी वितरक के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। कुछ लोगों ने ध्वनि गैस एजेन्सी आफिस के सामने फर्रूखाबाद कायमगंज वाईपास मार्ग पर जाम लगाकर अवरूद्ध कर दिया। जिससे दोनों तरफ भारी संख्या में छोटे बडे बाहनों की लम्बी कतार लग गयी। एसएसआई राजेन्द्र सिंह ने जब भीड़ को उग्र देखा तो उन्होने मौके की नजाकत को देखते हुए काफी नम्र स्वर में जाम खोलने की बात कही। लोगों ने जाम खोलने से साफ मना कर। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसआई ने मोबाइल द्वारा उपजिलाधिकारी से सम्पर्क साधा और मामले की जानकारी दी। इस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बद्ध की गयी फर्रूखाबाद की भैरव गैस एजेन्सी का नम्बर देते हुए सम्पर्क करने के लिए कहा। एसएसआई ने जब भैरव गैस एजेन्सी से सम्पर्क साधा तो वहां से जानकारी मिली कि फर्रूखाबाद से गैस सिलेण्डरों से भरी एक गाडी कायमगंज के लिए भेजी जा चुकी है। जो कुछ ही समय में कायमगंज वितरण स्थल पर पहुंच जायेगी। इस जानकारी के मिलने के बाद ही जाम लगाये उपभोक्ता जाम खोलने के लिए तैयार हुए। कुछ ही देर में गैस सिलेण्डरों से गाड़ी आयी। और भैरव गैस एजेन्सी के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को गैस वितरण प्रारम्भ किया गया। इस प्रकार पूरे दिन में लगभग 600 उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।