जगह न मिलने से 6 गांवों में नहीं बन सके पायका केन्द्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्रामों में पायका केन्द्रों को खोले गये। लेकिन ग्रामों में पायका केन्द्रों के लिए पर्याप्त जगह न मिल पाने के कारण पायका केन्द्रों को दिये जाने वाला सामान या तो प्रधानों के घरों पर पड़ा है या फिर ब्लाक केन्द्रों पर ही धूल फांक रहा है। बीते दिन जिला युवा कल्याण अधिकारी हरदीप स्वरूप कुशवाह ने पायका केन्द्रों का निरीक्षण किया तो उनके अनुसार 6 गांवों में जगह न मिलने के कारण पायका केन्द्र नहीं बन सके।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ब्लाक कमालगंज क्षेत्र के राजेपुर टप्पा मण्डल, भड़ौसा, दान मण्डी, पत्यौंजा के अलावा मोहम्मदाबाद ब्लाक में मदनपुर व जाजपुर गोवा में पायका केन्द्रों के लिए पर्याप्त जगह नहीं उपलब्ध हो सकी। उन्होंने बताया कि ग्रामों में पायका केन्द्र तो जारी कर दिये गये हैं लेकिन जगह न मिलने के कारण पायका केन्द्र के खेलकूद का सामान अभी तक ब्लाकों में पड़े हुए हैं। पायका केन्द्र के क्रीड़ा श्री से बात करने पर बताया कि प्रधानों के द्वारा जमीनों के पट्टे कर दिये जाने के कारण पायका केन्द्र के लिए जगह नहीं मिल रही है। वहीं कुछ क्रीड़ा श्री का कहना है कि लेखपाल ग्राम पंचायत बचत को मापने नहीं आ रहे हैं जिस कारण भूमि का चयन नहीं किया जा सका।
उन्होंने बताया कि राजेपुर टप्पा मण्डल राजीव, दान मण्डी के रमेन्द्र दीक्षित, पत्यौंजा के आदेश, जाजपुर गोवा के हसनैन रजा, मदनपुर के धर्मेन्द्र क्रीड़ा श्री बनाये गये हैं।
कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी से इस बारे में जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाह ने भूमि की समस्याओं को लेकर बात भी की लेकिन ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यदि गांव के कम से कम 40- 50 व्यक्ति राजी हों कि उनके गांव में खेलकूद का मैदान होना चाहिए तो वह ग्राम प्रधान पर दबाव बनाकर बचत की भूमि के पट्टे को रुकवाकर भूमि में पायका केन्द्र खुलवाया जाये।