फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित बढ़पुर ब्लाक में बीडीओ व उनके ड्राइवर में उस समय हाथापाई हो गयी जब ड्राइवर अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए बीडीओ के पास छुट्टी लेने गया। विवाद बढ़ने पर ड्राइवर यूनियन के कई पदाधिकारी ब्लाक कार्यालय पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक बीडीओ महेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी उनकी सरकारी गाड़ी का ड्राइवर सुधीर शर्मा उनके कार्यालय में पहुंचा और बीडीओ महेन्द्र सिंह से अपनी बीमार पत्नी कमलादेवी के इलाज के लिए अवकाश देने की बात कही। जिस पर बीडीओ ने इंकार कर दिया। बीडीओ ने ड्राइवर से कहा कि वह लिखित में अवकाश ले। जिस पर ड्राइवर ने मना कर दिया। मामला बढ़ने पर दोनो में कहासुनी हो गयी। ड्राइवर सुधीर ने आरोप लगाया कि बीडीओ ने उनकी पत्नी से असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया तथा मेरे ऊपर हाथ भी चला दिया। मामले की सूचना मिलते ही चालक यूनियन के पदाधिकारी सत्येन्द्र आर्य के अलावा अन्य कई लोग ब्लाक कार्यालय पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप किया। चालक सुधीर ने बताया कि वह बीडीओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा।
वहीं बीडीओ महेन्द्र सिंह ने बताया कि चालक सुधीर अवकाश लेने आया था। वर्तमान में आडिट का कार्यक्रम चलने की बजह से उसे अवकाश देने से मना किया गया। जिस पर उसने हंगामा खड़ा कर दिया। हाथापाई की बात गलत है।