आखिर धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी को कहां से आ रहे हैं गैस सिलेण्डर ?

Uncategorized

कायमगंज: नगर की गैस एजेंसी विगत दो सप्ताह से सील चल रही है। इसके बावजूद ब्लैक में भारी कीमत अदा करने पर आज भी मिल रहे हैं इण्डेन गैस के सिलेण्डर।

चोर बाजार में एक सिलेंडर की कीमत 1200 से 1500 के बीच

एफआईआर के आदेश के बाद से भूमिगत है एजेंसी मालिक

उपजिलाधिकारी कायमगंज राकेश कुमार पटेल के आदेश पर नायब तहसीलदार नासिर हुसैन ने छापा मारकर भारी अनियमितताओं के चलते और गैस वितरण एवं स्टाक की सन्तोष जनक स्थित के न होते ध्वनि इण्डेन गैस एजेन्सी को सील कर दिया था। इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक को कागजात लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा था। लेकिन एजेन्सी संचालक अपने कागजात लेकर उपजिलाधिकारी के सामने पेश होने के बजाए भूमिगत हो गये। आदेश की अवहेलना पर उपजिलाधिकारी ने एजेन्सी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिये। इन सबके चलते एजेन्सी तो लगभग पिछले 15 दिनों से सील है। लेकिन बाजार में इण्डेन के सिलेण्डरों की ब्लैक में बिकने के लिए भरमार है। भारी कीमत देकर कोई भी आदमी ये सिलेण्डर 1200 से 1500 के बीच हासिल कर सकता है। पर जब एजेन्सी सील है फिर इन चोर बाजारी करने वालों को भरे हुए गैस के सिलेण्डर कहां से और कैसे मिल रहे है। और कौन इनको सप्लाई कर रहा है। शिकायतों का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी ने गैस एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये थे। ध्वनि गैस एजेन्सी के आम उपभोक्ता तो परेशान हैं, लेकिन चोरबाजारियों की चांदी कट रही है।

उपजिलाधिकारी के आदेश के विरोध में ध्वनि इण्डेन गैस एजैन्सी के संचालक ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। पता चला है कि याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है।