अल्पसंख्यक छात्रों के समय सीमा के अंदर खोले जायें खाते: प्रभारी जिलाधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के अवकाश पर जाने के बाद उनका कार्यभार देख रहे प्रभारी जिलाधिकारी आई पी पाण्डेय ने अल्पसंख्यक समुदाय की छात्र-छात्राओं के खाते खोलने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के खाते समय सीमा के अंदर खोले जायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार इस जनपद में 40 हजार के लगभग खाते खोले जाने हैं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी तत्परता से विशेष रुचि लेकर तुरंत खाते खोलने सम्बंधी कार्य को पूर्ण करें।

इस सम्बंध में लीड बैंक के मैनेजर लाली ने बताया कि अभी तक लगभग 7500 खाते खोले जा चुके हैं और खाते खोलने का कार्य प्रगति पर है, शेष सभी छात्र-छात्राओं के खाते अति शीघ्र खोल दिये जायेंगे। इस दौरान आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि उनकी शाखा में अब तक जितने भी फार्म जमा हुए हैं सभी के खाते खोले जा चुके हैं। ब्लाक कमालगंज, शमशाबाद, बढ़पुर, राजेपुर, नबावगंज, कायमगंज, मोहम्मदाबाद में भी खाते खोलने की कार्यवाही चल रही है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने अपने अधीनस्थ सभी एबीएसए को निर्देश दिये कि वह स्वयं ब्रांचों में जाकर बैंक कर्मियों से सम्पर्क करें और छात्र-छात्राओं के खाते शून्य बैलेंस पर ही खुलवायें।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्रा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा के अलावा अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।