सीएम का दौरा टला, लखनऊ से ही करेंगे बरौन सीएचसी का उदघाटन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 14 सितम्बर को फतेहगढ़ में दौरे को लेकर जहां एक तरफ प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तबियत खराब चल रही थी। सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 सितम्बर को बरौन के अलावा फतेहगढ़, शमशाबाद व कंपिल के स्वास्थ्यकेन्द्रों का उद्घाटन करने वाले थे। इसको लेकर फिलहाल सीएम का दौरा टल गया है। अब वह लखनऊ से ही बरौन पीएचसी का उदघाटन करेंगे।

डाक्टरों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में सीएम के दौरे को लेकर काफी हलचल मची रही। बीते दिनों ही 16 संविदा चिकित्सकों को कई महीनों के इंतजार के बाद तैनाती दे दी गयी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संभावित दौरे को देखते हुए चार स्वास्थ्य केन्द्रों बरौन, फतेहगढ़ शमशाबाद व कंपिल के उदघाटन की चर्चा चल रही थी। जिसके बाद सीएम का दौरा निरस्त होने के साथ ही अब वह सिर्फ बरौन स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन लखनऊ से ही करेंगे।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सीएम उदघाटन पत्थर के माध्यम से लखनऊ से ही बरौन पीएचसी का उदघाटन करेंगे।

डाक्टरों के अभाव से बंद पड़े 10 स्वास्थ्यकेन्द्र
स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के अभाव से एक बड़ा स्वास्थ्य अमला बिलकुल बंद पड़ा है। जनपद में कुल तैयार चिकित्सालयों में 10 चिकित्सालय बंद पड़े हैं। जिनमें न चिकित्सक हैं और न ही कोई कर्मचारी। यह कोई नया मामला नहीं, वर्षों से स्वास्थ्य विभाग डाक्टरों के अभाव से जूझ रहा है। लेकिन निजात मिलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने कहा कि इस बावत शासन को कई पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन शासन के पास ही डाक्टर नही ंतो उपलब्ध कहां से होंगे। फिलहाल अभी नये चिकित्सकों की तैनाती की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।