फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अमेठी जदीद की उर्दू शिक्षिका शमामा बेगम व सहायक अध्यापक कुमारी रंजना शर्मा ने एडीएम से प्रधानाध्यापक के द्वारा उत्पीड़न किये जाने की शिकायता की।
उर्दू अध्यापक डा0 शमामा बेगम व सहायक अध्यापक कुमारी रंजना शर्मा ने एडीएम कमलेश कुमार को शिकायतीपत्र देते हुए कहा कि वह जुलाई 2005 से विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व किसी भी शिक्षक से उनका कोई मतभेद नहीं हुआ। प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा 2010 से विद्यालय में कार्यरत हैं। जिनकी कार्यप्रणाली में हमेशा उत्पीड़न और रोष रहता है। अक्सर प्रधानाध्यापक सभी अध्यापकों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में की गयी शिकायत पर ग्रामीणों को गुमराह करके एक कथानक कूटनीति के साथ एक सजातीय खण्ड विकास शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच करायी गयी और जांच उनके पक्ष में गयी। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें अक्सर धमकियां दी जाती हैं कि उनकी ऊपर तक पहुंच है। शिक्षा विभाग उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता।
इस सम्बंध में शिक्षिकाओं ने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व कानपुर मण्डल के उप शिक्षा निदेशक, महिला आयोग की अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है। एडीएम कमलेश कुमार ने शिक्षिकाओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया।