बीरता पुरस्कार के लिए एक करोड़ 24 लाख की धनराशि रिलीज: लेफ्टिनेंट जनरल

Uncategorized

फर्रुखाबाद : राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ में पहुंचे लेफ्टिनेन्ट जनरल ए. के. मिश्रा, अति विशिष्ट सेवा मैडल, चीफ ऑंफ स्टॉंफ, मध्य कमान का बिग्रेडियर पी के सिंह, युद्ध सेवा मैडल, सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने एक्स सर्विस मैन रैली में स्वागत किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008 से अब तक बीरता पुरस्कार हासिल करने वाले सेनानियों के लिए एक करोड़ 24 लाख की धनराशि रिलीज की है। उन्होंने कहा कि अभी भी जो इस सुविधा से वंचित रह गये हैं। वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याणकेन्द्र को दें। उन्होंने कहा कि  यह रैली ’देश सेवा’ नाम की आर्मी योजना के अन्तर्गत आयोजित की गयी है।

रैली का सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि ये साल पूरे देश में Year of The Veterans के रूप में मनाया जा रहा हैं।  चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने रैली में मौजूद बहादुर एक्स सर्विस मैंन साथियों एवं बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये उनके लिए बहुत ही फक्र की बात हैं कि वह Year of the Veteran में अपने भूतपूर्व सैनिक को सम्बोधन कर रहें हैं।  चीफ ऑंफ स्ऑंफ ने कहा कि पूरे भारत वर्ष ने एक्स सर्विस मैन रैली का आयोजन किया जा रहा हैं, जिससे हम अपने भूतपूर्व सैनिक, उनके परिवार एवं उनके बच्चों के द्वारा उठायी जा रही परेशानियों को जान सकें एवं उसका निदान कर सकें।  उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारा दायित्व हैं कि हम अपने सैनिकों का भर्ती के समय से लेकर एवं सेवानिवृत्त के बाद जब तक वो जिन्दा हैं, उनकी देखभाल करते रहे।  चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने कहॉं कि Year of the Veteran का मुख्य मुददा यह हैं कि हम अपने भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की समस्या को जाने और उसका निदान जल्द से जल्द करें।  उन्होंने सम्मेलन में मौजूद समस्त भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि हमें बदलतें हुए नये पेंशन नियमों के बारे में जानकारी हॉंसिल रखना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि प्रिसिंपल कन्ट्रोलर ऑंफ डिफेन्स एकाउन्ट (पेंशन इलाहाबाद) के अधिकारियों से सम्पर्क करकें भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाई जा रही पेंशन सम्बन्धी परेशानियों का जल्द से जल्द निदान करें।

चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने कहा कि अब एक्स सर्विस मैन से जिला एवं ब्लॉंक स्तर पर भी मिलाप किया जायेगा ताकि हम अपने भूतपूर्व सैनिको के और भी नजदीक पहुच सकें, उनकी परेशानियों को जान एवं समझ सके तथा उनके द्वारा सूचित किये गये उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द निपटारा कर उनकों सूचित करें।  महोदय ने यह भी बताया कि हमारे भूतपूर्व सैनिको का स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से निपटने के लिए ई सी एच एस काउन्टर खोले गये हैं एवं समस्त भारत में इस साल 199 नये पालीक्लीनिक काउन्टर खोलें गये है ताकि हमारे भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को उच्च दर्जे का मेडिकल की सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने तमाम भूतपूर्व सैनिक को यह जानकारी भी दी कि तकरीबन हर मिलेट्री स्टेशन में आर्मी पब्लिक स्कूल खोलें गये हैं,  हॉंस्टल फेसिलिटी खोलने की भी तैयारी चल रही हैं एवं उन्होने यह भी जानकारी दी कि सेन्टर कमाण्डान्ट राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर की मदद सें फतेहगढ़ में जल्द से जल्द एक ब्यॉंज हॉंस्टल भी खोला जायेंगा।  उन्होने तमाम भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवा वीरांगनाओं से यह गुजारिश की कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें और उन्हें फौज में अधिकारी के तौर पर भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित करें।  उन्होने यह विश्वास दिलाया कि ऐसा करने में उन्हें नजदीकी मिलेट्री स्टेशन से हर प्रकार की सहायता दी जायेंगी।  चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने यह भी बताया कि आर्मी के अन्तर्गत हम अपने बच्चों को नर्सिग कालेज, आर्मी इस्टीट्यूट ऑंफ लॉं, आर्मी इस्टीट्यूट ऑंफ टेक्नोलोजी एवं आर्मी इस्टीट्यूट ऑंफ मैनेजमेन्ट में भी दाखिला करवा सकतें हैं।

चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने यह भी जानकारी दी कि अभी वर्तमान में मैनपुरी जिले में AWHO द्वारा नई स्कीम्स लागू होने जा रही हैं एवं हर संभव उपाय किये जायेगे कि एैसी ही योजनाएं फतेहगढ़ एवं कन्नौज जिलें में लागू हो ताकि हमारे भूतपूर्व सैनिक आवास सम्बन्धित समस्याओं से निजात पा सकें एवं अपने आश्रितों को एक उम्दा जीवन शैली प्रदान कर सकें।  महोदय ने रैली में मौजूद विशिष्ट जिला अधिकारी सें यह आग्रह किया कि वो एक्स सर्विस मैन की समस्याएं जो कि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की हैं, को हर प्रकार की सहायता प्रदान करें।   चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने यह जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008 से अब तक वीरता पुरूस्कार हासिल करने वाले सेनानियों के लिए 1 करोड़  24 लाख की धनराशि रिलीज की हैं एवं उन्होने यह भी कहा कि अभी भी जो लोग इस सुविधा से वंचित रह गयें हैं वो जल्द से जल्द इस बात की सूचना अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण केन्द्र को दें।

चीफ ऑंफ स्टॉंफ ने जोर देते हुए कहा कि सेना अपने भूतपूर्व सैनिंको के वेलफेयर के प्रति समर्पित हैं एवं यह विश्वास दिलाती हैं कि वर्तमान वर्ष Year of the Veteran के दौरान हम वह हर कदम उठायेंगे जिससे हमारे भूतपूर्व सैनिक के जीवन में खुशहाली एवं तरक्की बरकरार रहें।