क्षेत्रीय प्रबंधक को मिलीं सोनम गैस एजेंसी पर खामियां, हिदायत देकर छोड़ा

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत कुमार रावत ने शमशाबाद स्थित सोनम गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें गैस एजेंसी पर तमाम खामियां मिलने पर उन्होंने एजेंसी मालिक को हिदायत दी कि दोबारा यदि खामियां मिलीं तो उन पर कार्यवाही की जायेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत कुमार रावत जैसे ही शमशाबाद स्थित सोनम गैस एजेंसी पर पहुंचे तो उन्हें वहां मौजूद लोगों को पहले से ही घेर लिया। उपभोक्ताओं व अन्य लोगों ने शिकायतें की कि 3823 रुपये में मिलने वाला सिलेण्डर व गैस कनेक्शन पर एजेंसी मालिक 5500 से 5800 रुपये वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं एजेंसी मालिक ने बोर्ड लगा रखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पर्ची दी जायेगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को दिये जाने वाले सिलेण्डर पर भी डिलीवरी चार्ज लिया जा रहा है।  उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत की कि गैस एजेंसी के मालिक के पति व पुत्र ग्राहकों से गाली गलौज करके बात करते हैं। 21 दिन में मिलने वाला सिलेण्डर 2 से ढाई महीने में देते है।

जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत कुमार रातव ने एजेंसी मालिक को निर्देश दिये कि एजेंसी के बाहर लगा गलत बोर्ड तत्काल हटवाया जाये। किसी भी ग्राहक से तयशुदा धनराशि से ज्यादा वसूली नहीं की जानी चाहिए। यदि इस तरह की दोबारा शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान शिकायत करने वालों में नगर पंचायत चेयरमैन विजय गुप्ता, शिराज अहमद, लालमन यादव, शाजिद सिद्दीकी, गेंदादेवी, श्याम मिश्रा, सुनील कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।