नसबंदी के बाद गर्भवती हुयी महिला ने की डाक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): मंगलवार को एक महिला राखी देवी ने आप बीती सुनाते हुये उपजिलाधिकारी को एक लिखित प्रार्थनापत्र दिया और बताया कि मैने 2 बर्ष पहले कायमगंज के सरकारी अस्पताल में नसबंदी का आपरेशन कराया था। महिला ने कहां कि नसबंदी के बाद भी मै गर्भवती हो गयी हूं। राखी देवी ने उपजिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुये डा0 कल्पना भारती के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

 तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल के पास एक महिला राखी देवी पत्नी कालीचरन निवासी राम नगर थाना नौगांव जिला काशीरामनगर पहुंची और हम नें अपना परिवार सीमित रखने के लिये परिवार नियोजन के तहत कायमगंज सरकारी अस्पताल में नसबंदी के लिये आयी थी। महिला राखी देवी ने डा कल्पना भारती से नसबंदी करने के लिये कहा तो डा कल्पना भारती ने उसकी नसबंदी का आपरेशन दिनांक 1.1.2010 को कर दिया था। डाक्टर द्वारा आपरेशन में लापरवाही के कारण महिला ने गर्भ धारण कर लिया। जब महिला पुनः डा कल्पना भारती के पास पहुंची और महिला ने कहां कि नसबंदी के बाद भी मै गर्भवती हो गयी हूं। तब डाक्टर कल्पना भारती ने राखी देवी से कहा कि आपका आपरेशन सही किया था। अब दो साल के बाद गर्भ धारण होगया तो मेरी क्या गलती है। और डाक्टर ने महिला राखी देवी से चुपचाप जाने के लिये कहां। तभी महिला वहां से चुपचाप वापस लौट गयी और तहसील परिसर में जाकर  राखी देवी ने उपजिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुये डा0 कल्पना भारती के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।