जीरो बैलेंस से खाता न खुलने से छात्रों का बैंक में हंगामा

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा शमशाबाद में स्थित बैंक में छात्रों के जीरो वैलेंस पर खाते न खोले जाने से आक्रोषित छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना मिलते ही शमशाबाद से चेयरमैन विजय गुप्ता ने पहुंचकर छात्रों को शांत किया व बैंक मैनेजर से खाता खोलने के लिए कहा।

विदित हो कि शासन की योजना के अनुरूप अल्पसंख्यक सभी छात्रों के खातों में ही उनकी छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी जानी है। वहीं अन्य वर्ग के कक्षा 8 से ऊपर की क्लास के छात्रों को भी बैंक में खाता खुलवाना आवश्यक है। जिसके चलते अधिकतर छात्रों के गरीब होने या उनके पास खाता खुलवाने के लिए रुपये न होने से वह लोग जीरो वैलेंस पर खाता खुलवाने के लिए बैंक में पहुंचे। लेकिन बैंक मैनेजर ने जीरो बैंलेंस पर खाता खोलने के लिए इंकार कर दिया। जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने बैंक गेट पर जमकर हंगामा काटा व बैंक प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों द्वारा बैंक गेट पर हंगामा किये जाने की सूचना शमशाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता को दी गयी। चेयरमैन ने बैंक पहुंचकर छात्रों को शांत किया व इस सम्बंध में बैंक मैनेजर से बात की। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने खाता खोलने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्रों का हंगामा शांत हुआ।